प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला चैनपुर बसाहट में संयुक्त रूप से कराया गया नेवता भोजन का आयोजन

कोरबा-आज प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला चैनपुर बसाहट में संयुक्त रूप से नेवता भोजन का आयोजन किया गया जिसमें आज के नेवता भोजन ग्राम के गण मान्य नागरिक भइया हीरालाल जैसवाल जी एवं उनके पुत्र नीलू जयसवाल जी अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य पर खीर पूड़ी सब्जी एवम अनिल कौशिक प्रधान पाठक द्वारा अपने पिताजी स्वर्गीय रमेश चंद्र कौशिक जी के 8वी पुण्यतिथि पर मीठाई बच्चों को भोजन खिलाएं
आज के कार्यक्रम के में दीपका संकुल समन्वय भावदीप दुबे जी झाबर संकुल समनव्यक साहब लाल कश्यप जी एवं प्रधान सहोदरा बाई उपाध्यक्ष प्रबंध समिति प्रधान पाठक फते सिंह नेटि जी विजय ठाकुर जी प्रयांग कंवर जी एवं ग्राम के राकेश सिंद राम जी ,दयाराम कश्यप जी, सभी का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया, कश्यप जी द्वारा न्योता भोजन पर शासन की मंशा को बताया गया, स्म्नव्यक दुबे जी द्वारा इसे बच्चो की पोषण त्त्वो की कमी की पूर्ति एवम स्कूल से जुड़ने का माध्यम बताया गया नेटी सर द्वारा इसेअपनी खुशी में गरीब बच्चो को अपनी खुशी शामिल कर उनके रुचि का भोजन करा कर आत्म संतुष्टि का माध्यम बताया गया
आज के कार्यक्रम पर प्रधानपाठक प्रेम शंकर तिवारी द्वारा अंत में आभार व्यक्त किया गया शिक्षिका दिव्या तिवारी व स्वर्ण लता कौशिक एवम लक्ष्मीन भट्ट का विशेष सहयोग मिला।
छत्तीसगढ संवाद न्यूज कोरबा छत्तीसगढ से सुनील दास महंत की रिपोर्ट।