छत्तीसगढ़ में आज भी आंधी-तूफान के साथ बारिश के आसार:कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं;मौसम बदलने से अगले 5 दिन गर्मी से मिलेगी राहत
छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन यानी लगभग हफ्ते भर गर्मी से राहत रहेगी। आज (17 मार्च) भी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सो में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। तेज अंधड़ चलेगी और कहीं-कहीं पर ओले गिरने की भी संभावना है। समुद्र से आ रही नमी के कारण बदला मौसम बदला है।
मौसम विभाग के अनुसार बारिश, अंधड़ और गरज-चमक की चेतावनी 16 से 19 मार्च तक रहेगी। इस दौरान कहीं-कहीं पर ओले भी गिरेंगे। 20-21 मार्च को बारिश और ओले की चेतावनी नहीं है, लेकिन हवा में नमी बनी रहेगी। दिन का तापमान कम होने से गर्मी भी कम हो गई है।

शनिवार को मौसम ठंडा रहा
शनिवार शाम से तेज हवा और अंधड़ चलने के कारण रात में मौसम ठंडा रहा। प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान तिल्दा में 37.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, सबसे कम रात का तापमान 15 डिग्री अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश में आज से मौसम में बदलाव के आसार हैं।
समुद्र से आ रही नमी के कारण बस्तर संभाग के कुछ हिस्सों में शनिवार को बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, दंतेवाड़ा में 20 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

आज इन जगहों पर हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज रायपुर,सरगुजा, जशपुर, पेंड्रारोड, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा,जांजगीर, बलौदाबाजार, महासमुंद, बेमेतरा, कबीरधाम और राजनांदगांव जिले में गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने के आसार हैं।
यहां भी बारिश के आसार
मौसम विभाग ने 20 मार्च तक के लिए बारिश की संभावना जताई है। मौसम में नमी के कारण रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में बारिश के आसार हैं।
- 18 मार्च– सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, पेंड्रारोड,बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम और राजनांदगांव
- 19 मार्च– सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रारोड, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर।
- 20 मार्च– जशपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में बारिश हो सकती है।