छत्तीसगढ़
बस ने बाइक सवारों को कुचला, दो युवकों की मौके पर मौत
बलांगीर। ओडिशा के बलांगीर जिले में आज एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. इससे दोनों की मौत हो गई. यह घटना बलांगीर-सोनेपुर रोड पर NH-57 पर टोल गेट के पास हुई. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन शुरुआती जांच में पता चला है कि बाइक संबलपुर की है
मिली जानकारी के अनुसार, बस ओडिशा राज्य सड़क परिवहन निगम (OSRTC) की थी और फुलबनी-बलांगीर मार्ग पर चल रही थी, तभी उसने भद्रपल्ली के पास बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बस को टरभा में हिरासत में ले लिया है और चालक से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.