UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

सब्जी से भरी गाड़ी में नशे के सामानों की तस्करी:MP से प्रतिबंधित कफ सिरप की सप्लाई, कार सवार युवक से मिला 400 ONEREX सिरप, सरगना फरार

बिलासपुर में पुलिस ने नशे की तस्करी करने वाले कार सवार युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी तस्कर मध्यप्रदेश के रीवां से सब्जी गाड़ी में छिपाकर प्रतिबंधित ONEREX कप सरिप मंगाया था, जिसके बाद अपनी कार में अनलोड कर बिलासपुर लेकर आ रहा था। उसके पास से 400 शीशी कप सरिप बरामद किया गया है। तभी पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। मामले में रीवां के सरगना की तलाश की जा रही है। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।

टीआई रजनीश सिंह ने बताया कि एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में लगातार मादक पदार्थ गांजा के साथ ही प्रतिबंधित नशीली दवाईयों की सप्लाई करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कोटा पुलिस को जानकारी मिली कि कार सवार युवक मध्यप्रदेश से प्रतिबंधित नशीली दवाईयों का खेप लेकर बिलासपुर आ रहा है। खबर मिलते ही पुलिस ने पाइंट लगाकर नाकेबंदी शुरू कर दी और वाहनों की जांच की। इस दौरान कार सवार युवक को रोककर पूछताछ की गई।

कार के अंदर बोरियों में रखा था कप सिरप
दरअसल, पुलिस ने नशे के सौदागर को पकड़ने के लिए पहले से मुखबिर लगाया था, जो कार सवार युवक का पीछा कर रहा था। उसने ही बताया कि आरोपी तस्कर मध्यप्रदेश के रीवां से सब्जी गाड़ी में छिपाकर प्रतिबंधित नशीली दवा को मंगाया था, जिसके बाद कोटा से पहले उसने सब्जी गाड़ी से प्रतिबंधित नशीली दवा को अपनी कार में रख लिया। पुलिस ने जांच के दौरान कार क्रमांक CG 10 AU 7499 से प्रतिबंधित ONEREX कप सिरप बरामद किया, उसमें 400 शीशी कप सिरप रखा था।

सब्जी गाड़ी के ड्राइवर को 500 रुपए दिया किराया
पुलिस ने पूछताछ के बाद पुराना बस स्टैंड के पास रहने वाले आरोपी बृजेश कछुवाहा पिता मुरारी लाल कछुवाहा (34) को गिरफ्तार किया है। उसने पूछताछ में बताया कि सब्जी गाड़ी के ड्राइवर को 500 रुपए किराया देकर मध्यप्रदेश के रीवां से कास्मेटिक सामान बताकर प्रतिबंधित कप सिरप को मंगाया था। जिसके बाद पुलिस उस गाड़ी के ड्राइवर को भी पकड़ कर पूछताछ कर रही है।

मुख्य सरगना की तलाश जारी
टीआई रजनीश सिंह ने बताया कि आरोपी बृजेश कुछवाहा से पूछताछ कर पुलिस रीवां के मुख्य सरगना की जानकारी जुटा रही है, जिसने उसे प्रतिबंधित नशीली कप सिरप का खेप उपलब्ध कराया था। उसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस रीवां में दबिश देकर उसे भी गिरफ्तार करेगी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी बृजेश से प्रतिबंधित कप सरिप, कार, आईफोन मोबाइल वगैरह बरामद कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button