छत्तीसगढ़
400 पेड़ों की बली देकर गरीबों की जमीन पर कब्जा:शिकायत के बाद भी ध्यान नहीं दे रहा जिला और निगम प्रशासन
भिलाई नगर निगम के जोन 2 अंतर्गत वार्ड 25 में गरीबों के आवास के लिए पड़ी 17 एकड़ जमीन पर भू माफियाओं की नजर है। उन्होंने इस जमीन पर लगे 400 से अधिक पेड़ों को काटकर उसे मैदान बना दिया है। वार्ड पार्षद और स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी ना तो निगम और ना ही जिला प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
वार्ड 25 जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड के भाजपा पार्षद नोहर वर्मा से जब इस बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि यह वैशालीनगर विधानसभा के नगर पालिक निगम भिलाई के अंतर्गत वार्ड 25 का क्षेत्र है। यहां गरीबों के लिए आवास बनाने के नाम पर निगम की करीब 17 एकड़ जमीन खाली पड़ी हुई है। कुछ जगहों पर बॉम्बे और प्रधानमंत्री आवास बनाए भी जा चुके हैं।