UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

रायपुर में चोरों के बनियान गैंग की एंट्री, VIDEO:बिल्ली की तरह नंगे पाव रेंगते हैं; हाथों में कटर-धारदार हथियार, CCTV में हुए कैद

राजधानी रायपुर में चोरी करने वाले बनियान गैंग की एंट्री हुई है। शहर के आउटर के कॉलोनी और सोसाइटी में इस गैंग के चार सदस्यों को देखा गया है। यह बनियान गैंग के लोग इतने खतरनाक है कि ये बिल्ली की तरह रेंगते हुए कॉलोनियों में घूम रहे हैं।

आवाज न आए इसलिए चप्पल-जूतों को हाथों में रख लेते हैं। इस बनियान गैंग के दिखने से आउटर के इलाकों में लोगों में खौफ बना हुआ है।

इस मामले में से जुड़ा एक CCTV वीडियो भी सामने आया है। दावा है कि यह वीडियो रिंग रोड नंबर-3 के किनारे स्थित एक सोसायटी का है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चार संदिग्ध लोगों ने बनियान पहन रखा है। उन्होंने अपने हाथों में चप्पल और जूते थामे हुए हैं। फिर वे दबे पांव धीरे-धीरे चल रहे हैं। जिससे कि बाहर किसी तरह की आवाज न आ पाए।

इस मामले में पुलिस अब तक इस गैंग को पकड़ने में सफल नहीं हो पाई है।

जानकारी के मुताबिक, ये चोर गैंग कॉलोनी में घूम कर अलग-अलग घरों में रेकी करते हैं। घरों में ताला तोड़ने के लिए अपने हाथों में धार-धार सामान रखे होते हैं। इसके अलावा इनके हाथों में लोहा कटर भी होता है। वारदात के दौरान किसी घर में कोई व्यक्ति जाग जाता है तो यह उन पर हमला भी कर देते हैं। बता दें कि रायपुर के आउटर इलाकों में लगातार चोरियों की वारदातें सामने आ रही हैं। फिलहाल, इस मामले में पुलिस अब तक इस गैंग को पकड़ने में सफल नहीं हो पाई है।

घरों में ताला तोड़ने के लिए अपने हाथों में धार-धार सामान रखे होते हैं

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button