UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में थाना परिसर में मिली महिला की लाश:जब्त गाड़ियों का मिलान करते समय आरक्षक ने देखा; एक महीने से थी लापता

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक महीने से लापता बुजुर्ग महिला की लाश थाना परिसर में मिली है। सिमगा थाने में एक महीने पहले महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस बुजुर्ग महिला की खोजबीन में लगी थी, लेकिन अचानक थाने में ही महिला का शव मिलने से सभी हैरान हैं।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। शव की पहचान पहले से दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर की गई है। फिलहाल, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि महिला की मौत कैसे हुई।

परिजनों ने एक महीने पहले बुजुर्ग महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

बुजुर्ग महिला की लाश थाने में रखी गई जब्त गाड़ियों के बीच झाड़ी में मिली है। जांच के दौरान एक सीसीटीवी वीडियो मिला है। सीसीटीवी फुटेज में बुजुर्ग महिला चलकर थाने परिसर में आते दिख रही है।

थाना प्रभारी योगिता खापर्डे का कहना है कि 27 अगस्त को प्रधान आरक्षक दिनेश जांगड़े थाने में जब्त गाड़ियों का मिलान कर रहा था। तभी उन्हें गाड़ियों के बीच झाड़ी में एक बुजुर्ग महिला की लाश दिखी। जांच की गई तो पता चला कि थाने में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है।

सीसीटीवी फुटेज में थाना परिसर में आते दिखी बुजुर्ग।

बुजुर्ग महिला का नाम जुगन बाई (90) है। उसके बेटे ने ही मां के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों को बुलाकर महिला की शिनाख्त की गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है।

थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करने पर महिला परिसर की ओर अकेले पैदल चलकर जाते हुए दिखाई दे रही है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button