राष्ट्रीय
1700 कमरे वाला सोने का महल, गोल्ड प्लेटेड प्लेन समेत 7,000 कारें, ब्रुनेई के सुल्तान की लग्जरी लाइफ देखकर आप भी कहेंगे-रईसी हो तो ऐसी… PM Modi Brunei Visit
पीएम नरेंद्र मोदी साउथ एशिया के देश ब्रुनेई और सिंगापुर के लिए रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई दौरे पर जा रहे हैं। पीएम मोदी सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया के निमंत्रण पर ब्रुनेई जा रहे हैं। पीएम मोदी की यह यात्रा कई मायनों में खास है। मोदी भारत के पहले पीएम हैं जो ब्रुनेई का दौरा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर ब्रुनेई की भी काफी चर्चा हो रही है। ब्रुनेई विश्व के सबसे अमीर देशों में से एक है। यह अपनी राजशाही की वजह से जाना जाता है। तो आइए जानते हैं किस रईसी के साथ रहते हैं यहां के सुल्तान
ब्रुनेई के सुल्तान का नाम हसनल बोल्किय्याह इब्नी उमर अली सैफुद्दीन तृतीय है। हसनल बोल्किया अपनी लग्जरी लाइफ के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। इनकी रईसी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि इनके पास सात हजार लग्जरी कारें और प्राइवेट प्लेन भी है जिस पर सोना जड़ा हुआ है। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी संपत्ति 2 लाख 88 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।