UDYAM-CG-10-0014753

राष्ट्रीय

हरियाणा में कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, विनेश फोगाट का भी नाम शामिल-

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. पार्टी ने राज्य में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की नई लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे , पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी , लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी , प्रियंका गांधी समेत 40 नेताओ की स्टार प्रचारक लिस्ट में विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया भी शामिल हैं.

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में हिमाचल के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, पंजाब के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी, राजस्थान के पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट को भी जगह मिली है. इसके अलावा दीपक बाबरिया, , भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उदयभान, दीपेंद्र हुड्डा और अजय माकन का भी नाम शामिल है.

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला का भी नाम है. बता दें कि इन दोनों को ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा का विरोधी कहा जाता है. इन दोनों के अलावा अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, आनंद शर्मा, जय प्रकाश, पवन खेड़ा, , कन्हैया कुमार ,राज बब्बर और कैप्टन अजय सिंह यादव का भी नाम शामिल है.

हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को एक चरण में मतदान होगा और मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी. विनेश फोगाट को कांग्रेस ने जुलाना से टिकट दिया है. वहीं  ने यहां से पूर्व पायलट योगेश बैरागी को अपना उम्मीदवार बनाया है.  ने बड़ा दांव खेलते हुए  महिला रेसलर कविता दलाल को टिकट दे दिया है. कुछ समय पहले ही वह आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थीं.

हरियाणा में तमाम प्रयासों के बाद भी सीट शेयरिंग पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच बात बन नहीं पाई. ऐसे में दोनों पार्टियां अलग-अलग ही ताल ठोक रही हैं. आम आदमी पार्टी ने सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया था. ज्यादार पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है.

 

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button