UDYAM-CG-10-0014753

राजनीति

UCC पर BJP के मुस्लिम नेता का बड़ा बयान, कहा- यह इस्लाम के खिलाफ नहीं है

उत्तराखंड की धामी सरकार ने समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने का ऐलान कर दिया है. AIMIM चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इसका विरोध करते हुए कहा कि यूसीसी सिर्फ मुसलमानों को परेशान करने के लिए लाया जा रहा है. बीजेपी के मुस्लिम नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने ओवैसी के दावे को खारिज करते हुए कहा कि यूसीसी मुसलमानों के खिलाफ नहीं बल्कि विवाह सुधार के लिए है.

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि देश में संविधान है, क्रिमिनल लॉ को सभी मानते हैं, लेकिन जब सिविल लॉ में बराबरी की बात आती है, तो उस पर ऐतराज हो जाता है. उन्होंने कहा कि जो मुसलमान यूरोप और इंग्लैंड में रहते हैं, वे वहां के कानून, सिविल लॉ को मानते हैं, यहां तक कि अपने देश गोवा में भी मानते हैं.

‘मुसलमानों को तंग करने का कोई इरादा नहीं’ 

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि मुसलमानों को तंग करने का कोई इरादा नहीं है. बल्कि विवाह सुधार के लिए ये कानून लाया जा रहा है. संविधान निर्माताओं ने भी कहा था कि विवाह सुधार और यूसीसी होना चाहिए, जिसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं.

बांग्लादेशी-रोहिंग्या देश के लिए खतरा: शाहनवाज 

वहीं दिल्ली में अवैध घुसपैठियों के सवाल पर भाजपा नेता ने कहा, जो अवैध घुसपैठिए हैं, वे चाहे बांग्लादेशी या फिर रोहिंग्या हों. उन्हें पता है कि भारत में गरीबों की चिंता होती है, मुफ्त में अनाज मिलता है. सरकार कई तरह की योजनाएं लाती है. इसलिए वे यहां पर आ रहे हैं, लेकिन भारत कोई धर्मशाला नहीं है. ऐसा नहीं है कि कोई भी आकर यहां पर बैठ जाएगा. भारत के अंदर जो हमारे नागरिक हैं, उनमें कई गरीबी रेखा के नीचे हैं, जिन्हें सरकार ऊपर लाने की कोशिश कर रही है. बांग्लादेशी घुसपैठिए आएंगे, तो हमारा हक मारेंगे. इसलिए बांग्लादेशी घुसपैठिए और रोहिंग्या देश के लिए खतरा हैं.

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button