UDYAM-CG-10-0014753

Blog

ईश्वर साहू के मकान में लगी भीषण आग, सब कुछ जलकर खाक, VIDEO आया सामने

बलौदाबाजार. गिधपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम सांहडा में बीती रात किसान ईश्वरी साहू के घर भीषण आग लग गई. जिससे घर में रखे रोजमर्रा ऊपयोग की वस्तुओं के साथ ही कुछ दिन बाद घर में होने वाली शादी के लिए रखा सामान भी जलकर राख हो गया है. आग की लपटें इतनी भयानक थी कि किसान परिवार को सामान बचाने का मौका ही नहीं मिला.

आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही रात में ही गिधपुरी पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं फायर ब्रिगेड ने भी घटना स्थल पहुंचकर घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था.

गिधपुरी थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सांहडा के किसान ईश्वरी साहू के घर देर रात आग लगी थी. जिसे ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाया गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. साथ ही कितनी क्षति हुई है इसका पता भी रात अधिक होने की वजह से नहीं चल पाया. फिलहाल घटनास्थल की जांच की जा रही है. जिसके बाद क्षति का आकलन किया जाएगा.

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button