राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी अनिल साहू जी को
तेज तररार् निर्भीक पत्रकार और दमदार लीडरशीप कुशल नेतृत्व के धनी, माने जाने वाले अनिल साहू जी छत्तीसगढ़ मे सक्रिय रहकर अनेको सामाज के विकास के अनेको कार्य किये है , विगत वर्षो से छत्तीसगढ़ में राजनीति संगठन एवं सामाजिक संगठनों से जुड़ कर कदम से कदम मिलाकर चले और जनहित पर काम किये, शासन प्रशासन की अनेको योजनाओ को जन जन तक पहुँचाने का और उनका लाभ दिलाने का कार्य किये, जन मानस की समास्याओं को जनप्रतिनिधियों , शासन प्रशासन के संज्ञान में लाते रहे और उनके समाधान के लिए कार्य करते रहे।
पत्रकार को सही दिशा मे कार्य करने और उनके संरक्षण के लिए संगठन मे मजबूती के साथ खड़े रहे। पत्रकार , मीडिया कर्मी के हित पर शासन से पत्रकार संरक्षण कानून बील लाये जाने का आवाज बुलंद करते रहे,
राष्ट्रीय पत्रकार सूरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवेंद्र मिश्रा जी ने श्री अनिल साहू जी छत्तीसगढ़ सँवाद (डिजिटल मीडिया) के संपादक को प्रदेश की अध्यक्षता का जिम्मेदारी देते हुए कहा है की उन्हें एवं परिषद के राष्ट्रीय कमिटी के समस्त पदाधिकारी को पूर्ण आशा और विश्वास है की छत्तीसगढ़ मे पत्रकार हित पर संगठन को मजबूत करते हुए प्रशंनिय कार्य करेंगे ।