सुकमा में फिर मुठभेड़, एक नक्सली ढेर:नक्सल कमांडर समेत 15-20 नक्सलियों की थी मौजूदगी; जंगल से शव बरामद
रविवार को फिर छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक भंडारपदर इलाके में DRG और CRPF 219 बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे। पूरा मामला भेज्जी थाना इलाके का है।
मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग में एक नक्सली का शव बरामद किया गया है। मौके पर मौजूद जवान इलाके की सर्चिंग लगातार कर रहे हैं। एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
15-20 नक्सलियों की मौजूदगी की मिली थी सूचना
मुठभेड़ वाली जगह पर पुलिस को नक्सल कमांडर समेत कई नक्सलियों के होने की खबर मिली थी। बताया जा रहा है कि, कोंटा एरिया कमेटी के एसीएम सोढ़ी गजेंद्र, एसीएम पोडियम हड़मा और कोंटा एलओएस कमांडर दुर्रो कोसी सहित 15-20 नक्सली वहांमौजूद थे। डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और सीआरपीएफ 219 की संयुक्त टीम ने विशेष नक्सल अभियान चलाया था।
नागाराम-पांताभेजी के बीच जंगल में मुठभेड़
सर्चिंग अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच नागाराम-पांताभेजी के बीच जंगल में मुठभेड़ हुई। मौके से एक 12 बोर राइफल, एक पिस्टल और अन्य नक्सल सामग्री बरामद किए गए हैं। मारे गए नक्सली की शिनाख्तगी की जा रही है।
30 जनवरी को 3 जवान हुए थे शहीद
30 जनवरी को बस्तर के टेकलगुड़ेम में हुई मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हुए थे। पुलिस कैंप खोलने के पहले ही दिन यहां सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने हमला किया था। जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र में कोबरा-एसटीएफ-डीआरजी की टीम सर्चिंग कर रही थी।
दोपहर 3 से 4 बजे के बीच घात लगाए नक्सलियों ने टीम पर फायरिंग कर दी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। फोर्स को भारी पड़ता देख माओवादी जंगल की आड़ लेकर भागने में कामयाब हो गए। मुठभेड़ में 14 जवान घायल हुए थे।