UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

शास्त्री बाजार में शराब बेचने वाले एक और युवक गिरफ्तार

रायपुर। अवैध रूप से शराब के साथ विकास सुना को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत आरा गेट के पास शास्त्री बाजार रायपुर में एवं व्यक्ति स्कुटी क्रमांक CG-04-DE-2090 में बैठकर अवैध रूप से शराब बिक्री तलाश कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी गोलबाजार के नेतृत्व में थाना गोलबाजार पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिए के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में उक्त संदिग्ध व्यक्ति ने अपना नाम विकास सुना पिता हरिपाल सुना उम्र 26 साल पता ग्राम धुनकेड़ा, थाना सेनतला, जिला बलांगीर उड़ीसा हाल पता राधिका होटल थाना मौदहापारा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे गहरे हरे रंग के बैग की तलाशी लेने पर बैग के अंदर AB Budwieser Super Premium Beer Trade Mark America Registered लिखा 31 बोतल अंग्रेजी शराब रखा होना पाया।

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button