UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार हिंसा…भिलाई में देर रात पुलिस की रेड:12 गाड़ियों में पहुंची थी फोर्स, विधायक देवेंद्र के बाद 5 और आरोपियों की गिरफ्तारी

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने भिलाई में कई घरों में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि 12 गाड़ियों में पुलिस की टीम पहुंची थी। खुर्सीपार क्षेत्र के 5 लोगों को साथ ले गई है। पुलिस के मुताबिक पांचों आरोपी हिंसा में शामिल थे।

मिली जानकारी के मुताबिक बलौदाबाजार ASP अभिषेक सिंह के नेतृत्व में गुरुवार रात भिलाई पहुंची थी। भिलाई पहुंचते ही उन्होंने दुर्ग पुलिस अधीक्षक से बल मांगा। इसके बाद ASP सुखनंदन राठौर ने छावनी और खुर्सीपार पुलिस को मौके पर भेजा। वह खुद कार्रवाई के दौरान मौजूद थे।

खुर्सीपार के मिलावटपारा से गिरफ्तारी

खुर्सीपार थाना क्षेत्र से लोकल पुलिस बल लेने के बाद बलौदाबाजार पुलिस सीधे खुर्सीपार के मिलावटपारा क्षेत्र में पहुंची। यहां पुलिस ने योगेश नौरंगे, दिनेश बांधे, हेमंत खूंटे, अविनाथ खूंटे और लक्ष्मण सोनवानी को उनके घर से छापेमारी करके गिरफ्तार किया।

इस दौरान वहां लोगों ने पुलिस के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश की, लेकिन इतनी बड़ी संख्या पुलिस बल पहुंचा था कि कोई कुछ नहीं कर सका।

सभी को भेज दिया गया जेल

एएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी बलौदाबाजार हिंसा में शामिल थे। बलौदाबाजार पुलिस के पास इसके पूरे साक्ष्य हैं। उन्होंने उन्हें यहां से गिरफ्तार किया और अगले दिन न्यायालय में पेश किया। वहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

निकाला जा रहा विधायक देवेंद्र यादव का कनेक्शन

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिन पांच लड़कों को गिरफ्तार किया गया है, वह भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के समर्थक हैं। जिस दिन बलौदाबाजार में हिंसक घटना हुई, वो लोग भिलाई से बड़ी संख्या में लड़कों को लेकर कई गाड़ियों में बलौदाबाजार में पहुंचे थे।

उन्होंने खुद भीड़ में शामिल होकर हिंसक घटना को अंजाम दिया है। पुलिस इन लड़कों से अब ये पता लगाने में जुटी हुई है कि ये विधायक के कहने पर वहां गए थे। हिंसा में शामिल हुए या फिर सतनामी समाज के आह्वान में वहां पहुंचे थे।

देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के वक्त जमकर हंगामा

बलौदाबाजार पुलिस 17 अगस्त शनिवार को भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के घर पहुंची थी। पहले तो निवास के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही, जिसने पुलिस को अंदर नहीं जाने दिया। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी उनके निवास पहुंचे।

दीपक बैज, अरुण वोरा समेत कई नेताओं के आने के बाद पुलिस अफसरों से करीब 2-3 घंटे बातचीत चली। इसके बाद देर शाम पुलिस बल बुलाया गया। आखिरकार देवेंद्र यादव को उनके आवास से गिरफ्तार कर पुलिस बलौदाबाजार रवाना हुई। इस दौरान हजारों की संख्या में जुटी भीड़ ने विधायक को ले जाने से रोका भी था।

बलौदाबाजार में क्या-क्या हुआ ?

गिरफ्तारी के बाद देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार के पुलिस लाइन स्थित आजाक थाने लाया गया। इसके बाद रात 10 बजे विधायक देवेंद्र यादव को लेकर पुलिस सीजेएम कोर्ट में पेश करने पहुंची। इस दौरान जिला कोर्ट और पुलिस कंट्रोल रूम के सामने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। रात में करीब दो से तीन हजार कांग्रेसी कार्यकर्ता कार्रवाई के विरोध में नारेबाजी करते रहे।

पुलिस ने कोर्ट से न्यायिक रिमांड की मांग की जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस न्यायिक रिमांड पर रायपुर जेल शिफ्ट के लिए लेकर रवाना हुई। 7 दिन बाद फिर से कोर्ट में उन्हें पेश किया जाएगा। तब से देवेंद्र यादव रायपुर जेल में बंद हैं।

बलौदाबाजार हिंसा मामले में कई नोटिस जारी

देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के दौरान दीपक बैज, अरुण वोरा समेत युवा कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे। वहीं पुलिस अफसरों में बलौदाबाजार ASP अभिषेक सिंह, TI बलौदाबाजार के अलावा दुर्ग ASP अभिषेक झा, ASP सिटी सुखनंदन राठौर भी मौजूद थे।

बलौदाबाजार हिंसा मामले में देवेंद्र यादव को लगातार नोटिस जारी किया गया था। चौथी बार नोटिस जारी होने के बाद विधायक ने बयान देने जाने से मना किया। उन्होंने कहा था कि पुलिस को जो भी बयान लेना है, उनके पास आए और लेकर जाए।

जबरन बयान देने के लिए धमकाया जा रहा

गिरफ्तारी से पहले देवेंद्र यादव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि जेल में बंद सतनामी समाज के युवाओं को मेरे खिलाफ जबरन बयान देने के लिए धमकाया जा रहा है। उनसे ये बोलने को कहा जा रहा है कि देवेंद्र यादव 12 गाड़ियों में भरकर लोगों के साथ आए थे।

देवेंद्र यादव एक बार 22 जुलाई को बलौदाबाजार पहुंचकर बयान दर्ज भी करा चुके हैं। विधायक के मुताबिक वो अपने राजनीतिक काम छोड़कर बार-बार बयान दर्ज कराने बलौदाबाजार नहीं आएंगे। मैंने अपना जवाब पुलिस को भेज दिया है। जरूरत पड़ने पर मैं राज्यपाल से मुलाकात करूंगा। न्यायालय की सहायता से इसका सामना करूंगा।

बलौदाबाजार हिंसा

देवेंद्र के खिलाफ चल रह 3 मामले

देवेंद्र यादव के खिलाफ बलौदाबाजार हिंसा का पहला मामला जांच में नहीं है, उनके खिलाफ कोयला घोटाला और कथित MMS मामले की भी जांच चल रही है। कुछ दिन पहले भिलाई नगर पुलिस ने भी उन्हें नोटिस जारी कर फोटो वीडियो के लिए थाने बुलाया था।

देवेंद्र वहां भी दोबारा बयान दर्ज कराने नहीं गए। उन्होंने कहा वह थाने जाकर अपना बयान एक बार दे दिए हैं। लिखित में भी दिया है कि जांच में जो भी आगे पूछताछ या जानकारी चाहिए, उनके कार्यालय में आकर ले लें।

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button