ग्राम पंचायत गढ़ उपरोड़ा मे आज रात्रि में धूमधाम से मनाया जाएगा बार महोत्सव कार्यक्रम

गढ़ उपरोड़ा 20फरवरी अजगर बहार तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़ उपरोड़ा के बार महोत्सव कार्यक्रम में आज रात्रिकालीन कार्यक्रम में पूरे हर्षोल्लास पूर्वक एवम धूमधाम से मनाया जाएगा ,इस कार्यक्रम का शुभारंभ पिछले 11 दिनों से लगातार सेवा पूजा पाठ चल रहा है जिसका आज रात्रि को अन्य गांव से भी नृत्य पार्टी एवम दर्शक लोगों का आना शुरू हो चुका है उसके पश्चात् कल 21फरवरी को ग्राम के पंच परमेश्वर और बैगा द्वारा पूरे विधि विधान से पूजा पाठ किया जायेगा,इस कार्यक्रम के लिए ग्राम वासियों द्वारा बड़ा स्वागत द्वार बनाया गया है जिसमे सभी आने वालों को हार्दिक अभिनन्दन किया जा रहा है। छग पत्रकार जनकल्याण संगठन के कोरबा ब्लॉक के सलाहकार पतंग सिंह कंवर एवम धर्म सेना प्रमुख राजाराम राठिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम कई प्रकार का होता है कहीं पर पांच वर्ष सात वर्ष में भी मनाया जाता है इस क्षेत्र का यह प्रसिद्ध उत्सव में से एक है जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार होता है।ग्राम गढ़ उपरोड़ा के ग्राम वासियों द्वारा इस पावन अवसर पर अपने अपने दोस्तों रिश्तेदारों को विशेष रूप से निमंत्रण देते हैं। आज गढ़ उपरोड़ा मे मेला शुरू हो चुका है कई प्रकार के दुकान उपलब्ध रहेगा।। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी मित्रों को छग पत्रकार जनकल्याण संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रा कुमार राठिया एकल अभियान द्वारा शांति बनाए रखने में सहयोग की अपेक्षा किया गया है।