छत्तीसगढ़
घाटी में बड़ी घटनाः 50 यात्रियों से भरी बस पलटी, मची चीख-पुकार, 25 लोगों को आई गंभीर चोट, जानिए कैसे हुआ भीषण हादसा…
कवर्धा. जिले के रेंगाखार से चिल्फ़ी की ओर जा रही बस झलमला घाटी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के वक्त बस में 50 यात्री सवार थे. बस पलटने से 25 लोवहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. हादसे में 15 घायलों को रेंगाखार और 10 लोगों को झलमला सामुदायिक उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. हादसा झलमला थाने का बताया जा रहा है.गों को गंभीर चोटें आई है.