UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

बड़ी खबर : 12 मार्च को किसानों के खाते में आएगी धान की अंतर राशि, सीएम साय ने किया बड़ा ऐलान

रायपुर. किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 12 मार्च को किसानों को धान की अंतर राशि लगभग 13 हजार करोड़ रुपए देने की घोषणा की है. यह घोषणा सीएम ने पत्थलगांव में लिंक कोर्ट प्रारंभ करने के दौरान की.

सीएम साय ने गिरी गोवर्धन पर्वत के सुगम सीसी मार्ग निर्माण के लिए 32 लाख, फरसाबहार में संस्कृतिक मंडप के लिए 10 लाख, शिव मंदिर से कासाटोली के लिए 12 लाख रुपए की घोषणा भी की है.

3100 रुपए क्विंटल में धान खरीदी का किया था वादा

छत्‍तीसगढ़ की विष्‍णुदेव सरकार ने कृषक उन्‍नति योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत किसानों को धान की अंतर राशि का भुगतान किया जाएगा. बता दें कि धान की अभी खरीदी समर्थन मूल्य पर की गई है, जबकि चुनावी घोषणा पत्र में भाजपा ने किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी का वादा किया था. अब करीब 900 रुपए प्रति क्विंटल की अंतर राशि का राज्य सरकार 12 मार्च को भुगतान करेगी. इसकी घोषणा सीएम साय सरकार ने आज जशपुर के दौरे के दौरान की.

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button