UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

एनएच 130 सी पर पेड़ से जा टकराई बाइक, गाड़ी में ही फंसा रहा युवक, मौत

गरियाबंद. नेशनल हाइवे में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. युवक सड़क किनारे औंधे मूंह पड़ा था. ये मामला गरियाबंद सिटी कोतवाली क्षेत्र का है

नेशनल हाइवे 130 C पर सड़क किनारे एक बाइक सवार पेड़ से टकराया हुआ दिखा. लोगों ने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस रविवार सुबह मौके पर पहुंची. तब तक युवक की जान जा चुकी थी. मृतक की पहचान जैतपुरी निवासी संजय विश्वकर्मा के रूप में की गई है.

सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि मृतक क्रेन ऑपरेटर था जो काम खत्म होने के बाद गरियाबंद से अक्सर रात को ही घर के लिए बाइक से निकलता था. अंदेशा जाहिर किया जा रहा है की सामने से आ रही किसी बड़े वाहन के टकराने या साइड देते वक्त लाइट अपर डिपर के कारण सड़क से उतर कर बाइक पेड़ से टकरा गई होगी. रात को इसकी सूचना किसी को नहीं मिल सकी. युवक बाइक में ही फंसा रहा. जिसके कारण उसकी मौत हो गई होगी. फिलहाल कोतवाली पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा कर मामले की जांच में जुट गई है.

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button