UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार की मौत, हादसे में घायल युवक को आरंग काफिला रोककर पहुंचाया अस्पताल

आरंग. क्षेत्र के युवा विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने मानवता की मिसाल पेश की है. एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि होने का फर्ज निभाते हुए उन्होंने अपना काफिला रोककर सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया और बेहतर उपचार के लिए डॉक्टर को निर्देशित भी किया. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत भी हो गई, जिस पर विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने अपनी संवेदना जताई.

यह घटना बीती रात ग्राम नारा थाना मंदिरहसौद कोल्हान नाला की है. मोटरसाइकल सवार दो व्यक्ति डिवाइडर से टकरा गए, जिससे ग्राम बकतरा निवासी छबि राम पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रकाश भारती गंभीर रूप से घायल हो गया. अपने निर्वाचन क्षेत्र में दौरा करके आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब अपने काफिले के साथ अपने घर लौट रहे थे, तभी उन्होंने इन दोनों व्यक्तियों को सड़क पर पड़े देखा.

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button