UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आया बाइक सवार, युवक की मौके पर मौत

जशपुर। जिले के चिकनीपानी गांव में अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक मार्केट से कपड़ा लेकर घर लौट रहा था तभी वह हादसे का शिकार हो गया. यह मामला बागबहार थाना क्षेत्र का है.जानकारी के अनुसार, बागबहार थाना क्षेत्र के सिकटापारा के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर बाइक सवार युवक की ठोकर मार दी. हादसे में बाइक सार युवक की मौके पर मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार था की पल्सर बाइक के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा था.मृतक राजकुमार यादव (24 वर्ष) कुकुरीचोली खमतराई निवासी बीती देर शाम चिकनीपानी से नए कपड़ा सिलवाकर पल्सर बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था. इसी बीच ट्रैक्टर चालक घनश्याम यादव रेत भरकर लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए जा रहा था. इस दौरान चिकनीपानी सिकटापारा के समीप मुख्य सड़क पर ट्रैक्टर चालक ने अचानक ब्रेक मार दिया. जिससे बचने के लिए पल्सर ने कोशिश किया लेकिन गाडी का संतुलन बिगड़ा और ट्रैक्टर-ट्रॉली में टकरा गई. टक्कर इतना भयावह था कि बाइक सवार युवक ट्राली में फंस गया था. जिसे स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. पुलिस घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है.

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button