BJP नेता के घर डकैती की कोशिश का VIDEO:रायपुर में किराएदार पर पत्थर और डंडे से किया हमला, पैटर्न माना जैसा ही
नया रायपुर में भाजपा नेता के घर डकैती की कोशिश की गई है। जिसका एक्सक्लूसिव CCTV वीडियो दैनिक भास्कर को मिला है। इस घर में भी डकैतों ने वैसा ही पैटर्न इस्तेमाल किया जैसा माना के एक मकान में किया था। हालांकि यहां वो वारदात करने में सफल नहीं हो पाए।
मामला राखी थाना क्षेत्र का है। जनपद पंचायत सदस्य संतराम साहू उपरवाला नया रायपुर में रहते हैं। 14 मार्च की रात करीब 1 बजे उनके दो मंजिला मकान में रहने वाले किराएदार किशन निषाद ने जोरदार आवाज लगाई। जब संतराम दौड़कर ऊपर पहुंचे, तो डरे-सहमे किशन ने बताया कि वो वाशरूम जाने के लिए उठा था। इस दौरान दो नकाब पहने लोग सीढ़ी से ऊपर आ गए।

सिर पर पत्थर और डंडा से किया हमला
आरोपियों ने किशन को देखते ही उसके सिर पर डंडे और पत्थर से हमला कर दिया। जब किशन जोरदार चिल्लाया तो आरोपी सीढ़ी से नीचे उतरकर पिछले गेट से भाग खड़े गए। हमले में किशन के हाथ में चोट भी आई है। जब संतराम ऊपर चढ़ रहा था, तो उसने पीछे से एक आरोपी को देखा भी। लेकिन अंधेरा ज्यादा था।
CCTV में दरवाजे को छेद करते दिखा आरोपी
CCTV में एक आरोपी चेहरे पर कपड़ा बंधे नजर आ रहा है। वो दीवार के पास छिपा हुआ है और बड़ी सावधानी से आगे बढ़ रहा है। फिर वो दरवाजे के पास पहुंचता है। बताया जा रहा है कि नकाबपोश व्यक्ति दरवाजे में घिरनी से छेद करने की कोशिश में था। जिस पैटर्न में माना में वारदात हुआ है। हालांकि कुछ देर ठहरने में बाद वो वहां से भाग गया।

खेत के रास्ते का किया इस्तेमाल, पत्थर के भी ढेर
डकैत माना की तरह ही यहां भी अटैक करने के लिए खेत के रास्ते ही पहुंचे थे। घर के आसपास पत्थरों के ढेर भी मिले है। जिसे आरोपियों ने इकट्ठे कर रखे थे। उनका मकसद था कि यदि कोई उन्हें पकड़ने की कोशिश करता तो वे पत्थर से हमला कर देते हैं। लाइट भी बुझा दी गई थी। आसपास के दूसरे घरों के दरवाजे की कुंडी भी बाहर से बंद कर दी गई थी।
एंटी क्राइम यूनिट और पुलिस तलाश में जुटी
रायपुर की एंटी क्राइम यूनिट और माना थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस यह पता लगा रही है कि इन दोनों वारदात का कनेक्शन कहां से है। इसमें कितने लोग शामिल थे। वे कौन थे और किस ओर भागे हैं। डकैतों ने कम मेंबर वाले परिवार को ही टारगेट किया है।
