UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

कारोबारी के बेटे की हत्या, दो पड़ोसी गिरफ्तार

सूरजपुर। सूरजपुर में कारोबारी के बेटे के अपहरण और हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक बच्चे के पड़ोसी ही निकले है। आरोपियों ने इस जघन्य हत्याकांड को फिरौती के लिए अंजाम दिया था। दरअसल, 29 जनवरी को प्रतापपुर निवासी होटल कारोबारी अशोक कश्यप का पुत्र रिशु कश्यप 11 वर्षीय लापता हो गया था जिसकी गुमशुदगी की शिकायत परिजनों ने प्रतापपुर थाने में दर्ज कराई। रिशु चौथी का छात्र था।

शिकायत के बाद पुलिस बच्चे की तलाश कर रही थी। एक माह बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला। इधर जांच चल ही रही थी कि बीते रविवार 25 फरवरी को बच्चे का अवशेष कारसी के जंगल मे मिला। साथ ही पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को पकड़ा। घटना की जानकारी जैसे ही सूरजपुर में हुई तो आक्रोशित लोगों ने सड़कों पर जमकर हंगामा किया। घटना के विरोध में आज प्रतापपुर बंद है। आक्रोशित लोगों ने आरोपियों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। बताया जा रहा है बच्चे की हत्या, जिस दिन उसे अगवा किया गया था, उसी दिन ही कर दी गई थी। हत्या के आरोप में पुलिस ने दो पड़ोसी को पकड़ा है। दोनों आरोपियों ने हत्या की बात कबूल कर ली है। Tagsसूरजपुरसूरजपुर हत्यासूरजपुर से जुड़ी खबरसूरजपुर छत्तीसगढ़ न्यूज़कारोबारी की बेटे की हत्याSurajpurSurajpur murdernews related to SurajpurSurajpur Chhattisgarh Newsmurder of businessman’s son Nilmani Pal Nilmani Pal

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button