छत्तीसगढ़
केंद्र का किसानों को 4 फसलों पर MSP का प्रस्ताव: किसान बोले- 2 दिन विचार करेंगे, सहमति नहीं हुई तो 21 को दि…
किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच रविवार को चौथे दौर की बैठक में केंद्रीय मंत्रियों ने 4 फसलों मक्का, कपास, अरहर और उड़द पर MSP देने का प्रस्ताव दिया। इन्हें सहकारी सभाओं के जरिए पांच साल तक खरीदेंगे। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि यह 5 साल का कांट्रैक्ट नैफेड और NCCF से होगा।