UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

कलेक्टर ऑफिस में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अपमान, नींद में अफसरशाही

सक्ती। सक्ती में कलेक्टर के प्रतीक्षा कक्ष में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा विराजित है, जिसका उपयोग चाबी स्टैंड के तौर पर किया जाता है। ये मामला तब सामने आया जब कुछ जनप्रतिनिधि कलेक्टर से मुलाकात करने से पहले प्रतीक्षा कक्ष में बैठे हुए थे। अचानक जनप्रतिनिधियों की नजर छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति पर पड़ी जिसका उपयोग चाबी स्टैंड के रूप में किया जा रहा था। प्रतीक्षा कक्ष में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाने की बात कही है। इस संबंध में जन प्रतिनिधि युगल किशोर बंजारे सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने इस कृत्य की निंदा करते हुए जवाबदार लोगों के प्रति अभिलंब कार्रवाई की बात कही है। युगल किशोर बंजारे का बयान सामने आने के बाद उम्मीद की जा रही है कि शीघ्र ही इस छत्तीसगढ़ी अस्मिता के खिलाफ कृत्य पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। Tagsकलेक्टर ऑफिस में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अपमाननींद में अफसरशाहीसक्तीसक्ती जिलासक्ती कलेक्टर ऑफिससक्ती से जुड़ी खबरInsult of statue of Chhattisgarh Mahtari in collector officebureaucracy in sleepSaktiSakti districtSakti collector officenews related to Sakti Nilmani Pal Nilmani Pal

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button