मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल, सचिन पायलट छत्तीसगढ़ दौरे पर, कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़ की आज की प्रमुख खबरें जो आपको जाननी जरूरी है. सीएम साय आज रायगढ़ जिले के प्रवास पर रहेंगे और वहां तुरंगा (पुसौर) में आयोजित अखिल भारतीय वैदिक महासम्मेलन और रायगढ़ शहर में शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी की प्रतिमा का अनावरण समारोह में शामिल होंगे. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. इस दौरान पायलट कांग्रेस नेता
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दौरा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 11.10 बजे पुलिस ग्राउण्ड रायपुर से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे इंद्रप्रस्थ स्टेडियम हेलीपेड पुसौर पहुंचेंगे. सीएम साय आर्ष गुरूकुल आश्रम तुरंगा(पुसौर) में दोपहर 12.15 बजे से आयोजित अखिल भारतीय वैदिक महासम्मेलन में शामिल होंगे. उसके बाद वहां से दोपहर 1.55 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2.05 बजे डिग्री कॉलेज लाल मैदान हेलीपेड रायगढ़ पहुंचेंगे और वहां शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी की प्रतिमा अनावरण समारोह में शामिल होंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री वापस रायपुर लौट आएंगे.
सचिन पायलट कांग्रेस नेताओं की लेंगे बैठक
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. इस दौरान पायलट रायगढ़, सक्ति और कोरबा जिले में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. बैठक में भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर चर्चा करेंगे. इस दौरान सचिन पायलट के साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज भी मौजूद रहेंगे. वहीं कल यानी शनिवार को अंबिकापुर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे.
भूपेश बघेल रायगढ़ दौरे पर
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे. वे सुबह 11 बजे भिलाई निवास से रायगढ़ रवाना होंगे. शाम 4.30 बजे रायगढ़ में आयोजित बैठक में शामिल होंगे. प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की अध्यक्षता में बैठक होगी.
ओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. साथ ही प्रदेश में आज कई गतिविधियां रहने वाली हैं. जिन्हें आपको जानना चाहिए.