UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

अधिकारियों की निष्क्रियता के चलते अंधकार में बच्चों का भविष्य! जरूरतमंद लोगों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ

जशपुर। राज्य सरकार की घुमंतू बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की अनेक महत्वाकांक्षी योजनाओं का जिम्मेदार अधिकारियों की निष्क्रियता के चलते जरूरतमंद बच्चों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. जशपुर जिले के बगीचा, कुनकुरी, पत्थलगांव सहित अनेक कस्बों में इस तरह की योजनाओं को ठंडे बस्ते में रख दिया गया है.बगीचा बस स्टैंड में मानसिक रूप से कमजोर एक आदिवासी महिला अपने बच्चे के साथ चिलचिलाती धूप में भूखे प्यासे घूमती रहती है. लगभग 10 वर्षीय इस स्वस्थ्य बच्चे के लिए स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंच कर मदद की गुहार भी लगाई, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इस ओर अब तक कोई सुध नहीं ली.दरअसल, मानसिक रूप से कमजोर महिला नागवंशी समाज की है, जो महादेव जोबला की रहने वाली है. यह महिला अपने 10 साल के बच्चे को लेकर घूमती रहती हैं. ऐसे में बच्चे का भी भविष्य खराब हो रहा है. स्थानीय प्रशासन से कई बार उस बच्चे को छात्रावास में रखने की गुहार लगाई गई थी, उसके बावजूद आज तक इस ओर कोई संज्ञान नहीं लिया गया.इसी तरह पत्थलगांव के मिर्जापुर गांव में भी एक बच्चा भटकने के लिए मजबूर है. यह बच्चा पढ़ने की चाहत रखने के बाद भी स्कूल में शिक्षा का लाभ नहीं ले पा रहा है. अपने परिजनों के साथ रह कर घरेलू कार्य में अपना बहुमूल्य बचपन को झोंक रहे इन बच्चों को अच्छी दिशा देने वाली अनेक योजनाओं के बाद भी इन बच्चों का भविष्य अंधकार की ओर अग्रसर होने के लिए मजबूर हो रहा है.

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button