UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

छात्राओं संग छत्तीसगढ़ी गीत पर थिरकती नजर आई CM विष्णु देव साय की पत्नी कौशल्या साय, सोशल मीडिया में वायरल हुआ Video

जशपुर। जिले के पत्थलगांव के एक कॉलेज में बीते दिनों वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम रखा गया था. इस कार्यक्रम में CM विष्णु देव साय (Vishnu deo sai) की धर्मपत्नी कौशल्या साय को भी बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था. यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जब छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी गाने पर नृत्य करना शुरू किया, तो सीएम की पत्नी कौशल्या खुद को रोक नहीं पाई. वह स्टेज पर चढ़ गईं और छात्राओं के साथ ताल से ताल मिलाकर खूब डांस किया.

बता दें कि, सीएम की पत्नी को अपने साथ नृत्य करते हुए देख छात्राएं भी काफी उत्साहित हुईं. वहीं कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने भी उन्हें देखकर खूब तालियां बजाई. इस दौरान मिसेज सीएम के इस खूबसूरत डांस का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके बाद यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. सीएम की पत्नी के इस अंदाज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button