राष्ट्रीय
झारखंड विधायक दल की बैठक में सीएम की पत्नी भी:31 घंटे बाद रांची में सामने आए हेमंत सोरेन, बोले- मैं आपके दिल में था

हेमंत सोरेन सोमवार सुबह 7 बजे से लापता थे। ED उनके दिल्ली आवास पर पहुंची तो वे नहीं मिले थे। मंगलवार दोपहर बाद वे रांची पहुंचे और मीटिंग की।
जमीन घोटाले में घिरे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार 30 जनवरी की दोपहर रांची पहुंचे। वे सोमवार 29 जनवरी से लापता थे। रांची पहुंचकर उन्होंने सीएम हाउस में सत्ता पक्ष (JMM, कांग्रेस और आरजेडी) के विधायकों के साथ मीटिंग की। इसके बाद वे अपने पिता शिबू सोरेन से मिलने मोरहाबादी निकल गए।
27 जनवरी को हेमंत सोरेन चार्टर प्लेन से दिल्ली गए थे