कांग्रेस को नहीं मिल रहा प्रत्याशी, कवासी लखमा को बना रहें बलि का बकरा- सीएम विष्णुदेव साय
रायपुर। कांग्रेस ने बस्तर लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री और कोंटा विधायक कवासी लखमा को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कवासी लखमा के प्रत्याशी बनाए जाने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तंज कसा है. सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस में प्रत्याशी नहीं मिल रहे. मिला हुआ टिकट वापस कर रहे हैं. कोई नहीं मिला तो कवासी लखमा को बलि का बकरा बना रहे हैं
सीएम साय ने प्रदेशवासियों को दी होली की बधाई
दरअसल, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने गृह जिले जशपुर के लिए रवाना हुए. रवानगी से पहले सीएम साय ने रायपुर हेलीपैड में पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को होली की दी बधाई. उन्होंने कहा कि बुराई में अच्छाई की जीत का त्यौहार है. इस त्योहार में दुश्मन भी गले मिलते हैं. प्रदेशवासियों से आग्रह है कि सभी शांतिपूर्वक त्योहार मनाए.
इसके साथ ही बस्तर में चुनाव के बीच त्योहार मनाए जाने को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि सबको चौकस किए हैं. त्योहार शांति पूर्वक तरीके से निपटे.
.