आरक्षक को पीट-पीटकर किया अधमरा, तीन हमलावर गिरफ्तार
कोरबा। आरक्षक को पीट-पीटकर अधमरा करने वाले तीन हमलावर की गिरफ्तारी हुई है। जानकारी के मुताबिक डॉयल 112 वाहन में आरक्षक हरमेश खुटे व वाहन चालक देवेन्द्र कुमार रात्रे डॉयल 112 से इवेन्ट मिलने इवेन्ट पुर्ण कर वापस लौट रहे थे, तभी बगदर चिचौली रोड़ में ट्रेक्टर वाहन के ड्रायवर के द्वारा लहराकर गाड़ी चलाने एवं साईड देने के बात पर ट्रेक्टर को रोककर उसके ड्रायवर प्रफुल्ल अनंत को समझाईस दी जा रही थी, तब आरोपी प्रफुल्ल द्वारा अपने भाई प्रज्वलित अनंत को मोबाईल कर मौके पर बुला लिया। प्रज्वलित अनंत जानबुझकर ऑन ड्युटी पुलिस आरक्षक को वर्दी पहन कर दादा बन गए हो कहकर झुमा झटकी करने लगा। इतना देखकर प्रफुल्ल अनंत और उसका साथी जितेन्द्र भारद्वाज गाली गलौज करते हुए डण्डा से पुलिस आरक्षक व डॉयल 112 के वाहन चालक से मारपीट करने लगा। प्रज्वलित अनंत पत्थर उठाकर आरक्षक के उपर फेककर वार कर दिया जिससे आरक्षक हरमेश खुटे गंभीर रूप