राष्ट्रीय
हॉस्टल में दो दलित स्टूडेंट की मौत, सुसाइड या मर्डर:कमरे से मिले सुसाइड नोट में एक जैसे साइन, लिखा- हमें साथ में दफनाना
हैदराबाद के पास के जिले भुवनगिरी में रेड्डीवाड़ा गर्ल्स हाई स्कूल में पढ़ने वालीं भाव्या और वैष्णवी हॉस्टल लौटीं। दोनों सीधे कमरे में गईं और दरवाजा बंद कर लिया। दोनों हॉस्टल की ट्यूशन क्लास और फिर शाम का नाश्ता लेने नहीं पहुंचीं, तो टीचर ने एक स्टूडेंट को उन्हें बुलाने भेजा।
बार-बार खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। स्टूडेंट ने खिड़की से अंदर झांका। उसने देखा कि भाव्या और वैष्णवी फंदे से लटकी हैं। स्टूडेंट वापस भागी और हॉस्टल के स्टाफ को बताया। स्टाफ ने पंखे से लटकी भाव्या और वैष्णवी की बॉडी उतारी और डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले गए। हॉस्पिटल में डॉक्टर ने बताया कि दोनों की मौत हो गई है।