राष्ट्रीय
भाजपा कार्यकर्ता मर्डर केस में 15 PFI मेंबर्स को सजा-ए-मौत:2 साल पहले घर में घुसकर मां-पत्नी और बच्चे के सामने हत्या की थी
केरल.दिसंबर 2021 की एक सुबह कुछ हमलावर रंजीत के घर घुस आए और परिवार के सामने पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी।
केरल की एक कोर्ट ने प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 15 कार्यकर्ताओं को भाजपा नेता की हत्या के मामले में मौत की सजा सुनाई है। भाजपा के OBC विंग के नेता रंजीत श्रीनिवासन की 19 दिसंबर 2021 को हत्या कर दी गई थी।