UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

ढाबा मालिक ने कर्मचारी का किया अपहरण, फिर बेरहमी से पीटा

महासमुंद। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक ढाबे में काम करने वाले एक कुक का बीती उसके पुराने मालिक ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया और उसकी जमकर मारपीट कर दी. पीड़ित कुक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपने पुराने मालिक से तंग आकर उसके ढाबे में काम करना छोड़ दिया और महासमुंद में आकर काम करने लगा था. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने ढाबा संचालक सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी मोनिका श्याम ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे आरंग के लवली ढाबा के मालिक प्रशांत निभवानी (उम्र 31) और उसके 3 अन्य साथियों के साथ कार (क्रमांक सीजी 04 एनपी 3429) से NH 353 स्थित कोसरंगी के अन्नम ढाबा पहुंचे और वहां कुक का काम करने वाले वीरेंद्र पटेल (उम्र 35) के साथ जमकर मारपीट की और उसे कार की डिक्की में बंदकर आरंग ले गए. इस बीच आरोपियों ने बेलसोंडा में भी वीरेंद्र के साथ जमकर मारपीट की।

घटना के बाद रात में ही अन्नम ढाबा के संचालक प्रदीप साहू ने कोतवाली पुलिस और डायल 112 को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस टीम आरंग के लवली ढाबा पहुंची और कार की डिक्की में बंद वीरेंद्र को छुड़वाया. इस दौरान पुलिस ने आरोपी ढाबा संचालक समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. प्रभारी मोनिका श्याम ने बताया कि वीरेंद्र के अनुसार वह कोसरंगी के अन्नम ढाबा के पहले आरंग के लवली ढाबा में खाना बनाने का काम करता था. जहां से उसने कुछ माह पूर्व ही काम छोड़ दिया था. जिसके बाद लवली ढाबा में खाना बनाने वाले कर्मचारी की कमी के चलते ढाबा मालिक ने अपने दोस्तों के साथ वीरेंद्र से मारपीटकर उसे वापस काम पर लाने का दबाव बना रहे थे। मामले में कोतवाली पुलिस ने ढाबा संचालक प्रशांत नेभानी सहित अमन बांधे (उम्र 22), मनीष यादव (उम्र 20) और सागर साहू (उम्र 24) को गिरफ्तार किया है. इन सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 365, 294, 323, 506 और 34 के तहत कार्रवाई की जा रही है. इन आरोपियों में से दो आरपियों के सोशल मीडिया अकाउंट के मुताबिक आरोपी प्रशांत नेभानी बीजेपी और सागर साहू बजरंग दल से जुड़े हुए है।

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button