UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

डंडे लेकर रात में उत्पात मचाने निकले थे दर्जनभर युवा,

जांजगीर। दर्जन भर से अधिक युवाओं ने नैला रेलवे स्टेशन से लेकर सिंघाड़ा तालाब के पास से नहरिया बाबा की ओर जाने वाले रोड तक डंडा लेकर खूब हल्ला मचाया। इस दौरान वे किसी को चुनौती देकर अश्लील गालियां देते रहे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिला मुख्यालय के नैला चौकी क्षेत्र में सोमवार की रात करीब 9.15 बजे युवाओं का झुंड नैला रेलवे कॉलोनी जाने वाली गली से निकला। सब युवाओं के हाथ में बड़े बड़े डंडे थे। ये युवा स्टेशन से होते हुए गायत्री मंदिर पार करके जांजगीर की ओर आने लगे। इस दौरान सार्वजनिक रूप से अश्लील गालियां बकते रहे, जबकि शहर की सभी दुकानें खुली थीं। इस दौरान इन युवाओं ने खुद वीडियो भी बना लिया और उसे सोशल ​मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल भी कर दिया। इन युवाओं का पटरी के उस पार के युवाओं के साथ कुछ विवाद हुआ था, जिसके बाद वे सड़क पर निकले थे। कुछ दिन पहले अकलतरा रोड की कॉलोनी में भी मारपीट की घटना हुई थी। इस मामले में टीआई अशोक वैष्णव का कहना है कि वी​डियो की जांच की जा रही है, नैला एरिया में कुछ युवाओं द्वारा डंडा लेकर दहशत फैलाने कोशिश की गई है, यह वीडियो हमारे पास आया है, अभी उस वी​डियो की जांच की जा रही है। युवाओं को पहचान कर सबके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। Tagsडंडे लेकर रात में उत्पात मचाने निकले थे दर्जनभर युवावीडियो वायरलजांजगीर क्राइमजांजगीर आज की खबरजांजगीर क्राइम न्यूज़जांजगीर छत्तीसगढ़जांजगीर क्राइम की बड़ी खबरDozens of youth had come out with sticks to create havoc at nightvideo viralJanjgir crimeJanjgir today’s newsJanjgir crime newsJanjgir Chhattisgarhbig news of Janjgir crime Nilmani Pal Nilmani Pal

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button