छत्तीसगढ़
खिसोरा धान खरीदी केंद्र का डीआरसी और डीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, जप्त किया 45 कट्टा धान

जांजगीर चांपा जिले के खिसोरा धान मंडी केंद्र में अनियमित संबंधी शिकायतें काफी समय से सामने आ रही थी जिस पर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करते हुए आज अवैध धन को जप्त किया गया है.धान खरीदी का दिन और समय बढ़ाये जाने पर जिला कलेक्टर द्वारा दिये गए सख्त आदेश का परिपालन करते हुए, जिला अधिकारियों का दौरा बढ़ गया है, जिसमे अवैध धान बिकारी प्रकरण पर गंभीरता से कार्यवाही किया जाना पाया गया है , माजदा गाड़ी क्रमांक CG 11 AX 9475 जिसमे 45 कट्टी अवैध धन को जप्त किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले में खिसौरा धान उपार्जन केंद्र का प्रबंधन करने वाले लोगों की भूमिका भी संदिग्ध हैं।