राष्ट्रीय
सुकमा-बीजापुर मुठभेड़ का ड्रोन VIDEO: हिड़मा एंड कंपनी ने किया हमला, जवानों को घेरने पोजिशन लेते दिखे नक्सली…
सुकमा-बीजापुर मुठभेड़ का ड्रोन वीडियो सामने आया है।
छ्त्तीसगढ़ में सुकमा-बीजापुर जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच कल हुई मुठभेड़ का ड्रोन वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में नक्सली कमांडर हिड़मा की कंपनी नंबर एक के नक्सली जवानों को घेरने के लिए पोजिशन लेते दिख रहे हैं। कैंप पर और सर्चिंग कर रहे जवानों पर हिड़मा के इशारे पर 300 नक्सलियों ने हमला किया है।
मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हुए हैं, जबकि 14 घायल हैं। 6