छत्तीसगढ़
रायपुर के वालफोर्ट सिटी परिसर में भी ED की कार्रवाई जारी
रायपुर। एक माह पहले, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के घर आयकर छापे के बाद ईडी ने शुक्रवार सुबह बालोद से लेकर रायपुर कोरबा, बिलासपुर, पत्थलगांव। सूरजपुर, प्रतापपुर तक दबिश दी है। ईडी की एक टीम के राजधानी के वालफोर्ट सिटी परिसर में पहुंचने की खबर है। ये छापे डीएमएफ और मनी लॉड्रिंग को लेकर मारे गए हैं। ईडी सूत्रों के अनुसार बालोद के डौंडीलोहारा में पूर्व मंत्री अनिला भेडिय़ा के प्रतिनिधि पीयूष सोनी और कोरबा में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के करीबी लॉयन जेपी अग्रवाल के घर और दफ्तरों में जांच कर रही है। इससे पहले जेपी के पुत्र का नाम भी मनीलॉड्रिंग में आ चुका है। इनके अलावा अंबिकापुर के बड़े सप्लायर अशोक अग्रवाल को भी घेरा गया है। अशोक, अमरजीत के करीबी बताए गए हैं।