UDYAM-CG-10-0014753

राष्ट्रीयछत्तीसगढ़

कांग्रेस नेता के दर्जनभर ठिकानों पर ईडी की दबिश, टाइगर रिजर्व में पेड़ों की अवैध कटाई का है मामला…

देहरादून। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की सक्रियता जारी है. अबकी बार ईडी ने उत्‍तराखंड कांग्रेस के नेता हरक सिंह रावत के दर्जनभर ठिकानों पर छापा मारा है. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बड़ी संख्या में हुए पेड़ों के अवैध कटान और अवैध निर्माण मामले को लेकर की जा रही है. हरक सिंह रावत के अलावा कुछ अन्‍य लोगों के भी ठिकानों पर छापा मारा गया है.

जानकारी के अनुसार, ईडी ने सुबह से ही पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के दिल्‍ली में डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास, कॉलेज और अन्य संस्थाओं पर डेरा जमाया हुआ है. इसके साथ ही टाइगर रिजर्व में बड़ी संख्या में हुए पेड़ों के अवैध कटान और अवैध निर्माण मामले में संलिप्त कुछ फॉरेस्ट अधिकारियों के आवासों पर भी ईडी सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस कार्रवाई से हरत सिंह रावत के लिए आने वाले दिनों में मुश्किलें बढ़ सकती है. मामले में पिछले साल विजिलेंस ने एक डीएफओ को जेल भी भेजा था

कांग्रेस से भाजपा और फिर कांग्रेस

बता दें कि हरक सिंह रावत कांग्रेस से जुड़े हुए नेता हैं, जिन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत से मतभेद के बाद पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. लेकिन 2022 में पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से बीजेपी से उन्हें निकाल दिया गया था. पिछले विधानसभा चुनाव से पहले वह फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button