छत्तीसगढ़
Raipur रेलवे स्टेशन में बेची जा रही एक्सपायरी केक, कमर्शियल विभाग के जिम्मेदारों ने बंद कर ली अपनी आंखे !
लेकिन यात्रियों की चिंता छोड़ ये जिम्मेदार संभवतः अपनी नौकरी काटने में लगे हुए है. यही कारण है कि ये कार्रवाई बिलासपुर से टीम को आकर Raipur में करनी पड़ी.
को बिलासपुर (Bilaspur) के रेल सूत्रों ने बताया कि रायपुर रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station) स्थित सोपान रेस्टॉरेंट पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. ये जुर्माना रेस्टॉरेंट में जांच के बाद लगाया गया है.
रायपुर के जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई ?
अब सवाल ये है कि रायपुर रेल मंडल के जिस कमर्शियल विभाग के अधिकारियों की रेस्टॉरेंट और पूरे स्टेशन में बेचे जाने वाले खाद्य पदार्थ के जांच की जिम्मेदारी है, वे अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे, अब ये देखना होगा कि रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम (Sr DCM) अपने इन स्टॉफ प