फैजाबाद सांसद बोले- मेरी अयोध्या में जीत की चर्चा दुनियाभर:राष्ट्रपति के अभिभाषण
संसद सत्र का मंगलवार 2 जुलाई को 7वें दिन की कार्यवाही जारी है। सपा नेता और फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद पासी ने लोकसभा में कहा कि मैं आज इस सदन में सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जो अपने-अपने क्षेत्रों में जीतकर आए हैं। मैं अपने नेता अखिलेश यादव के प्रति भी धन्यवाद देता हूं।
पासी ने कहा कि अखिलेश यादव ने मुझे श्रीराम की जन्मभूमि से चुनाव लड़ाया। जब अयोध्या की जनता ने मुझे जिताकर भेजा है तो इसकी दुनियाभर में चर्चा है। मैंने महामहिम राष्ट्रपति जी के भाषण को देखा और सुना। 29 पेज के अभिभाषण के कवर पर राष्ट्रपति का नाम नहीं है। इसमें अयोध्या, मर्यादा पुरुषोत्तम का नाम नहीं है। मुझे बड़ा अफसोस हुआ। अभी मैं अयोध्या गया था। वहां के रास्तों में कीचड़ है। दीवारें तक गिर गई हैं।
लोकसभा में आज सबसे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोलने आए। उन्होंने कहा- हम बचपन से सुनते आए हैं- होइहि सोइ जो राम रचि राखा। अयोध्या की जीत ने इसे साबित कर दिया। जो कहते थे हम उनका लाए हैं, उन्होंने उन्हें हरा दिया। उन्होंने कहा- सरकार ही पेपर लीक करा रही है, ताकि युवाओं को नौकरी न देनी पड़े।