UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

बैंक में गिरवी रखा नकली सोना, 48 लाख का लगाया चूना

राजनांदगांव। शहर के आईसीआईसीआई बैंक शाखा में नकली सोना गिरवी रखकर 48 लाख रुपए का लोन लेने का मामला सामने आया है। भौतिक जांच के बाद सोने के नकली होने की पुष्टि हुई। इसके बाद बैंक प्रबंधन ने बैंक के अधिकृत जांचकर्ता सुनार और सोना गिरवी रखने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।जानकारी मुताबिक नांदगांव निवासी राजेश लूनिया (50) बैंक शाखा में साल 2022 में गोल्ड लोन लेने गए थे। उन्होंने 1406 ग्राम सोना बैंक में रखा और इसके एवज में 48 लाख रुपए का लोन ले लिया। तब सोने की जांच बैंक द्वारा अधिकृत सुनार राजकुमार देवकर ने की और सोना को असली होना बताया। इसके कुछ समय बाद राजेश लूनिया बैंक के अंजोरा शाखा में गोल्ड लोन लेने पहुंचे, जहां उसने द्वारा लाया गया सोना नकली होना पाया गया। इसके बाद बैंक ने अपने शाखा में रखे गोल्ड की भी जांच की, जिसमें सभी 1406 ग्राम सोने का आभूषण निकली मिला। पुलिस ने राजेश व सोना जांचने वाले राजकुमार पर धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button