छत्तीसगढ़
किसान आंदोलन- चौथा दिन, आज भारत बंद बुलाया:प्रदर्शन में पहली मौत, आंसू गैस के गोले से घायल हुए थे; हरियाणा में टोल फ्री करेंगे
पंजाब के किसानों के दिल्ली कूच का आज (16 फरवरी) चौथा दिन है। प्रदर्शन के दौरान आंसू गैस के गोले से जख्मी हुए किसान ज्ञान सिंह की मौत हो गई। वे गुरदासपुर के रहने वाले थे। ये इस आंदोलन में मौत का पहला मामला है।