छत्तीसगढ़
महिला माओवादी ने की आत्मसमर्पण, घोषित था 1 लाख का इनाम

दंतेवाड़ा। लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान से प्रभावित होकर केकेबीएन डिवीजन अंतर्गत महानदी एरिया कमेटी में सक्रिय 1 इनामी महिला माओवादी ने आत्मसमर्पण किया. जानकारी के अनुसार, लोन वर्राटू अभियान के तहत अबबता दें कि, आत्मसमर्पित महिला माओवादी केकेबीएन (कालाहांडी, कंधामल, बौध, नवागढ़) डिवीजन अन्तर्गत महानदी एरिया कमेटी पार्टी सदस्य के पद पर सक्रिय थी. आत्मसमर्पित महानदी एरिया कमेटी पार्टी सदस्य के पद पर ओडिशा राज्य सरकार ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. तक 170 इनामी माओवादी सहित कुल 667 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है.