UDYAM-CG-10-0014753

Blog

प्रधानाचार्य और महिला टीचर के बीच जमकर मारपीट

ग़ाज़ियाबाद। मसूरी क्षेत्र के निगरावठी की रहने वाली अंशिका क्षेत्र के जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर हैं। उनका आरोप है कि स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम कुशवाहा उन पर बच्चों को पढ़ाने का दबाव बनाती है। जबकि उनका कार्य केवल कंप्यूटर ऑपरेटर का है। मामले में उन्होंने उच्च अधिकारियों से शिकायत की तो पूनम कुशवाहा ने उनकी पिटाई की और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं परेशान होकर उन्होंने मसूरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एसीपी मसूरी नरेश कुमार का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

महिला दिवस पर दो महिलाओं का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो एक सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है। जिसमें एक महिला दूसरी महिला के बाल पकड़कर खींच रही है। इनमें से एक स्कूल की प्राचार्य है, जबकि दूसरी महिला कंप्यूटर ऑपरेटर है। स्कूल प्राचार्य पर कंप्यूटर ऑपरेटर की पिटाई करने का आरोप लगा है। घटना की वीडियो सार्वजनिक रूप से इंटरनेट पर वायरल हो रही है। गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के गांव निडोरी में स्थित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला दूसरी महिला के बाल पकड़कर खींच रही है। दोनों महिला किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा कर रही है। वीडियो महिला दिवस के अवसर पर सामने आया है। बताया जा रहा है। कि गांव निडोरी में स्थित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर अंशिका को प्राचार्य द्वारा पीटा गया है।

अंशिका ने आरोप लगाया है कि वह स्कूल में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात हैं। जबकि स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम कुशवाहा द्वारा उनसे स्कूल के दूसरे कार्य भी कराए जाते हैं। उन्होंने बताया कि स्कूलप्राचार्य पूनम उनसे अपने स्थान पर बच्चों को पढ़ाने के लिए कहती है। अंशिका का आरोप है कि विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और उसे गाली गलोच कर जातिसूचक शब्द बोले गए। इस घटना की एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें एक स्कूल में दो महिलाएं आपस में झगड़ रही है। इस दौरान एक महिला दूसरी महिला के बाल पकड़कर खींच रही है। जबकि किसी तीसरे व्यक्ति द्वारा दोनों के चिल्लाने की आवाज सुनकर दोनों महिलाओं के झगड़े की वीडियो बनाई गई है। अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। कंप्यूटर ऑपरेटर अंशिका द्वारा इस मामले की शिकायत मसूरी थाने में भी दी गई है।

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button