UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

एनएसयूआई नेता निखिल बघेल के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप, FIR दर्ज

रायपुर. डीडी नगर थाने में एक पीड़िता ने दुष्कर्म का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है. ये आरोप एनएसयूआई नेता निखिल बघेल पर लगा है, जिसके बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी निखिल बघेल ने जिम से कैफे ले जाने के बहाने अपने घर ले जाकर दुष्कर्म किया. पुलिस के मुताबिक पीड़िता बीबीए व नीट की तैयारी कर रही है.

पीड़िता के मुताबिक 1 फरवरी को निखिल पीड़िता को वॉट्सऐप पर मैसेज कर मिलने की जिद करने लगा. शाम करीब 7.20 बजे फोन कर कहा कि मैं जिम के नीचे खड़ा हूं, आप मिलने आ जाओ. मैं नीचे निखिल बघेल से मिलने गई, तब उसने बताया कि पास ही सुंदरनगर में उसका The Buzz नाम से कैफे है, चलो वहीं चल कर बात करते हैं.

पीड़िता का आरोप है कि, मैं निखिल पर भरोसा कर बाइक पर बैठकर चली गई. लेकिन, कैफे ना ले जाकर वह मुझे अपने घर ले गया. बोला कि मम्मी घर में हैं, तुम अंदर जाओ. फिर निखिल किचन में चाय बनाने गया. उसके बाद मुझे बेडरूम ले गया और जबरन फिजिकल रिलेशन बनाए.

उसने वादा किया कि मैं तुमसे शादी करूंगा. इसके बाद मुझे जिम के पास छोड़कर शादी में जाने की बात कहकर चला गया. पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने परिजन को दी. जिस पर डीडी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button