UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

दरगाह के पास ट्रांसफार्मर में लगी आग

रायपुर। शनिवार सुबह दरगाह के पास ट्रांसफार्मर में आग लग गई. बिजली पोल से आग की लपटे देखकर लोग सहम गए. घटना मोतीबाग के पास की है. वही आसपास के दुकानवालों ने ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना कोतवाली थाने और फायर ब्रिगेड को दी है. बता दें कि गर्मी के दिनों में आग लगने की घटनाएं होती रही है. जिला प्रशासन द्वारा निजी दफ्तरों और होटल समेत शहर में संचालित कई व्यावसायिक परिसरों के संचालकों को आगजनी से निपटने वाटर एक्सटिंग्विशर की व्यवस्था रखने की सलाह दी गई है. ताकि मौके पर बड़ी दुर्घटना को टाली जा सके.

क्या है वाटर एक्सटिंग्विशर – आग बुझाने के मामले में सबसे ज्यादा प्रयोग वाटर एक्सटिंग्विशर का ही होता है. इनके इस्तेमाल में आने वाला खर्च भी कम होता है. पेपर, कपड़ा और लकड़ी में लगी आग को इसके माध्यम से बुझाया जाता है. आग के प्रभाव के हिसाब से इस्तेमाल करने के लिए इसमें अलग-अलग पॉइंट्स का उपयोग किया जाता है. सभी प्रकार के वाटर एक्सटिंग्विशर पर लाल रंग का लेवल होता है.

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button