राष्ट्रीय
पहले नीतीश पलटे, अब उद्धव भी डांवाडोल:10 दिनों में I.N.D.I.A. को 4 झटके; 96 सीटों पर असर
उद्धव ठाकरे ने सोमवार को ये बात कही। पिछले हफ्ते नीतीश कुमार के BJP के साथ मिलने के बाद उद्धव के सुर भी बदले नजर आ रहे हैं। पिछले 10 दिनों में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. को 4 बड़े झटके लगे थे, पांचवां झटका उद्धव ठाकरे ने मोदी की तारीफ करके दे दिया है।