UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लड़ेंगे लोकसभा चुनाव ! स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में पूर्व मंत्री ने रखा प्रस्ताव

रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. आज स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव पूर्व मंत्री मो. अकबर ने राजनांदगांव सीट से रखा, जिसका समर्थन राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सभी विधायकों ने किया.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली हाईकमान की ओर से बघेल को चुनाव लड़ाने की हरी झंडी मिल चुकी है. बैठक में कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और अन्य सदस्य मौजूद हैं.

कांग्रेस की लोकसभावार बैठक लगातार जारी है. वरिष्ठ नेताओं काे लोसकभा चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव रखा गया है. इसमें भूपेश बघेल को राजनांदगांव, ताम्रध्वज साहू को महासमुंद से लड़ाने का प्रस्ताव रखा गया. कांकेर से मोहन मरकाम, जांजगीर से शिव डहरिया को लड़ाने का सुझाव दिया गया. वहीं कोरबा से ज्योत्सना महंत, बस्तर से दीपक बैज का नाम सुझाया गया है.

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button