छत्तीसगढ़
पुल से टकराई गांजा तस्करों की कार, भाग रहे थे पुलिस को देखकर
बिलासपुर। बिलासपुर में कार सवार गांजा तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। दरअसल, पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए नाकेबंदी की थी। लेकिन तस्कर पुलिस को देखते ही स्पीड से कार भगाने लगा। पुलिसकर्मियों ने जब उसका पीछा किया तो रास्ते में कार पुल से टकरा गई, जिसके बाद ड्राइवर कार को छोड़कर खेत की तरफ भाग निकला। पुलिस ने कार से चार लाख 49 हजार रुपए कीमती 49 किलो गांजा बरामद किया है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।
Travel Tips क्यों ना इन छुट्टियों की जाये Indo China Border की सैर _ Travel Nfx 00:07 % Buffered 01:08 / 03:55 Copy video url Play / Pause Mute / Unmute Language Share पुलिस को जानकारी मिली कि मोपका बाईपास रोड में बिरकोना के पास काले-सिल्वर कलर की कार क्रमांक सीजी 10 BF 4924 में कुछ लोग गांजा परिवहन कर ले जा रहे हैं। खबर मिलते ही पुलिस की टीम एक्टिव हो गई और मोपका रोड में खपराखोल के पास नाकेबंदी पाइंट लगाया, जहां पुलिस की टीम वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान कार को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन, उसमें सवार चालक पुलिस को देखते ही तेजी से भगाने लगा। इस दौरान पुलिस की टीम ने कार का पीछा किया। पुलिसक को पीछा करते देखकर ड्राइवर और तेजी से भागने लगा। इसके चलते बैमा नगोई के पास तेज रफ्तार कार पुल से टकरा गई, जिसके बाद चालक को छोड़कर खेत की तरफ भाग निकला। पुलिस का दावा है कि ड्राइवर को पकड़ने के लिए खेत में भी दौड़ाया। लेकिन, वह झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग निकला।